Todays breaking news khabre online 15032025

Todays breaking news khabre online 15032025

हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में पूर्व कांग्रेस विधायक बंबर ठाकुर पर चली गोलियां पैर में गोली लगने से घायल होली के मौके पर घर के आंगन में लोगों के साथ बैठक कर रहे थे बंबर ठाकुर उस वक्त उन पर चली 10 से 12 राउंड गोलियां हमले में पूर्व विधायक के पीएस को भी गोली लगी बंबर ठाकुर की पत्नी के कहने की मुताबिक चार अज्ञात लोगों ने फायरिंग कि है.

Todays breaking news khabre online 15032025

हमले के बाद बाजार की तरफ पैदल ही फरार हुए ममम ठाकुर और उनके पीएसओ को बिलासपुर के एम्स में लाया गया पूर्व विधायक को शिमला की इंदिरा गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में भेजा गया है पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके तलाशी शुरू की है हमले की वजह अभी तक जांच हिमाचल के सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने हमले पर जताई चिंता ।

सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पुलिस को तुरंत और सख्त कारवाई करने के निर्देश दिए हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को बताया पुख्ता काहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Todays breaking news khabre online

और एक खबर लुधियाना के बिहारी कॉलोनी में होली के मौके पर हुल्लर बाजी में दो पक्ष आपस में भिड़े जुमे की नमाज के बाद मस्जिद पर हमले का भी आरोप पुलिस के मुताबिक बिहारी कॉलोनी में होली के मौके पर डीजे बजाने पर शुरू हुआ था विवाद मुस्लिम समुदाय के विरोध करने पर दोनों पक्षों में पत्थरबाजी हुई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू किया। एफआईआर दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया फिलहाल पुलिस सीसीटीवी की मदद से उपद्रवियों की पहचान कर रही है।

झारखंड के गिडी में होली जश्न के दौरान दो समुदायों में झड़प लोगों ने गाड़ियों में आग लगाई पुलिस ने मौके पर जाकर हालात को काबू में किया हिंसा में शामिल लोगों की तलाश की जा रही है

Todays breaking news khabre online

Todays breaking news khabre online 15032025

खबरे ऑनलाइन राजशतना से जोधपुर में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के काफिले पर होली के मौके पर हमला हुआ कूच शरारती तत्वों ने काफिले में शामिल एक रिजर्व गाड़ी को निशाना बनाया मंडोर के पारंपरिक रावजी गैर मेले में शामिल होने के लिए पहुंचे थे केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत हमले के बाद पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा।

एमपी के जबलपुर में बीजेपी के पूर्व विधायक आंचल सोनकर और पुलिस के बीच बहस हुई युवकों को सूखी मिट्टी से होली खेलने से रोकने पर भड़के पूर्व विधायक अंचल सोनकर अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचे पूर्व विधायक अंचल सोनकर ने पुलिस को भी धमकी दी कहा कि होली खेलने से रोका तो हम सबको सबक सिखाएंगे।

Todays breaking news khabre online 15032025

यूपी के शाहजहांपुर लाल साहब जुलूस के दौरान हंगामा पुलिस ने कुछ उपद्रवियों को भगाया शाहजहांपुर के एसपी ने लाठीचार्ज की खबर को गलत बताया कहा कि लाल साहब जुलूस के दौरान जूते चप्पल फेंकने की परंपरा है इस दौरान कुछ युवकों ने ईंट फेंके थे उन्हीं युवकों को पुलिस ने भगाया था।

यूपी में उन्नाव के बांगरमऊ में होली के फांग जुलूस के दौरान जबरदस्त हंगामा बीच बचाव करने पहुंची पुलिस पर हुड़दंग हों ने पथराव किया तीन पुलिस वाले घायल हुए पाक जुलूस के दौरान आपत्तिजनक गानों पर शुरू हुआ विवाद शराब के नशे में कुछ लोगों ने छेड़छाड़ और हुड़दंग भी की पुलिस के रोकने पर पथराव हुआ। पुलिस ने हुड़दंग हों पर काबू पाने के लिए हल्का लाठी चार्ज किया पुलिस पर घरों से लोगों ने निकलकर पीटने का भी आरोप। 

Todays breaking news khabre online 15032025

अबू आजमी के बाद अब शिवसेना यु बी टी के नेता संजय राउत का विवादित बयान सामने आया हे उन्होंने कहा कि बीजेपी का शासन औरंगजेब के समय से भी बत्तर संजय राउत ने फडणवीस सरकार पर बोला हमला। 

पूछा कि औरंगजेब ने अत्याचार किया तो आप क्या कर रहे हैं किसान बेरोजगार महिलाएं कर रही हैं आत्महत्या संजय राउत ने फडणवीस के बयान को लेकर की टिप्पणी फडणवीस ने कहा था कि हर कोई महसूस करता है।

Todays breaking news khabre online 15032025

होली पर मस्जिदों को कवर करने पर एमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का हमला कहा कि मुसलमानों के साथ दूसरे दर्जे के नागरिक की तरह किया जा रहा है व्यवहार यह हमें नहीं कबूल ओबैसी ने कहा कि हम नमाज कहां और कैसे पढ़े यह तुम कौन बताने वाले हम हमारे मस्जिदों को हमेशा रखेंगे आबाद ओवेसी बोले भारत हमारा है जो डरपोक थे वह पाकिस्तान चले गए। 

17 मार्च को होने वाले प्रदर्शन को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील मस्जिदों से लोगों से आने के लिए अपील करने को कहा एआईएम पीएलबी ने 17 मार्च को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन का किया ऐलान वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ है प्रदर्शन। 

Todays breaking news khabre online 15032025

महाराष्ट्र की विधान परिषद के लिए आज आ सकती है बीजेपी की लिस्ट पांच सीटों पर होना है चुनाव सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन एकनाथ शिंदे गुट के नेता संजय शिरसाट का दावा शरद पवार की पार्टी में भूचाल आने वाला है जयंत पार्टी अजीत गुट में शामिल होंगे।

गृहमंत्री अमित शाह तीन दिनों में पूर्वोत्तर के दौरे पर असम पहुंचे सीएम हेमंता जी ने जोरदार स्वागत किया आज गोलाघाट में अत्याधुनिक पुलिस अकेडमी का उद्घाटन करेंगे अमित शाह उसके बाद मिजोरम रवाना होंगे वहां असम राइफल्स कार्यालय के ट्रांसफर के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।   

#khabreonline #खबरेऑनलाइन

Leave a Comment

list of cabinet minister NDA Sarkar 3.0 who is become game change in election 2024