Asia Cup 2025 Afghanistan beats Hong Kong एशिया कप 2025: अफगानिस्तान का धमाकेदार आगाज, हांगकांग को 94 रनों से रौंदा

Asia Cup 2025 Afghanistan beats Hong Kong। एशिया कप 2025 का शानदार आगाज अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच खेले गए पहले मुकाबले से हुआ। ग्रुप बी के इस मैच में अफगानिस्तान ने एकतरफा प्रदर्शन करते हुए हांगकांग को 94 रनों के विशाल अंतर से हराया।
इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान टीमकी शुरुआत कूच नहीं रही ।
अफगानिस्तान ने महज 26 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए। इसके बाद अफगानिस्तान के अनुभवी बल्लेबाज नबी (33 रन) ने सलामी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह के साथ मिलकर पारी को संभाला और तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।हालांकि, मैच का रुख तब बदला जब अजमतुल्लाह उमरजई क्रीज पर आए उन्होंने सेदिकुल्लाह अटल के साथ मिलकर हांगकांग के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।
Asia Cup 2025 Afghanistan beats Hong Kong
उमरजई ने सिर्फ 21 गेंदों पर 2 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 53 रनों की तूफानी पारी खेली। उन्होंने अफगानिस्तान के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड भी बनाया। दूसरी ओर से सेदिकुल्लाह अटल ने एक छोर संभाले रखा और 52 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 73 रन बनाए।
दोनों की विस्फोटक साझेदारी की बदौलत अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 188 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हांगकांग की तरफ से आयुष शुक्ला और किंचित शाह ने 2-2 विकेट लिए।हांगकांग 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने पावरप्ले में ही अपने चार विकेट गंवा दिए और 23 रन ही बना सकी।
अफगानिस्तान और हांगकांग
अफगानिस्तान के गेंदबाजों ने हांगकांग के बल्लेबाजों को कोई मौका नहीं दिया। बाबर हयात (39 रन) और कप्तान यासिम मुर्तजा (16 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।अफगानिस्तान की तरफ से फजलहक फारूकी और गुलबदीन नायब ने 2-2 विकेट लिए, जबकि अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान और नूर अहमद को 1-1 विकेट मिला।
हांगकांग की टीम 20 ओवर में 94 रन ही बना सकी 9 विकेट खोकर।इस शानदार प्रदर्शन के लिए अजमतुल्लाह उमरजई को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। अफगानिस्तान की यह जीत टी20 एशिया कप के इतिहास में रनों के लिहाज से उनकी सबसे बड़ी जीत है। इस जीत के साथ अफगानिस्तान ने टूर्नामेंट में अपनी मजबूत शुरुआत कर ली है।
#KHABREONLINE #खबरेऑनलाइन