Site icon Khabre Online

जयपुर पुलिस ने चलाया ओपरेशन क्लीन स्वीप , नशे का करेंगे खात्मा 2022

जयपुर पुलिस ने चलाया ओपरेशन क्लीन स्वीप , नशे का करेंगे खात्मा

नशे का कारोबार हर दिन बढ़ता जा रहा है इसे जड से खत्म करने के अभियान पर जयपुर की चाकसू पुलिस काम कर रही है ,आए दिन मामलें को लेकर किसी न किसी को पुलिस गिरफ्तार करती रहती है।

 

स्मैक के नशे के कारण युवा पीढ़ी धीरे-धीरे बर्बादी की ओर जा रही है। ्रनशे की तलब को पूरा करने के लिए स्वयं घरों एवं अन्य स्थानों में चोरी सहित अन्य अपराधों को अंजाम देने लगता है।

इसी की रोकथाम के लिए पुलिस डीसीपी साउथ योगेश गोयल के निर्देश पर चाकसू थाना प्रभारी यशवंत सिंह यादव के नेतृत्व में नशे के सौदागरों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें सिविल ड्रेस में तैनात कर आपरेशन क्लीन स्वीप अभियान चलाया गया।

कड़ी निगरानी एवं मुखबिर से मिली सूचना के बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए नशे के सौदागर सुरेंद्र पुत्र रामसहाय उम्र 28 निवासी कौथून को गिरफ्तार किया है और आरोपी के पास से 20.65 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस और भी इसे मामले देख रही है और जल्दी ही इन सब  पर रोक लगाने का विस्वास दिलाया है ..

जयपुर पुलिस ने चलाया ओपरेशन क्लीन स्वीप , नशे का करेंगे खात्मा

 

 

https://khabreonline.com/

Exit mobile version